cardsathi

IDFC bank credit card ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे जाने सिर्फ 2 मिनट में

अगर आप IDFC bank credit card के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पेज पर आये हैं |  IDFC bank credit card को अप्लाई करने के लिए आपका IDFC फर्स्ट बैंक में अकाउंट होना जरूरी नहीं है |  चूँकि IDFC फर्स्ट बैंक अभी अपना कस्टमर बेस बढ़ा रही है इस लिए IDFC bank credit card बड़ी आसानी से मिल जाता है | IDFC bank credit card लगभग हर फेस्टिवल पर online ख़रीददारी करने पर बड़े cashback और बेहतरीन ऑफर्स भी देता है | इस पोस्ट में आपको IDFC bank credit card  कैसे apply करे और इसे apply करने के लिए क्या क्या documents चाहिए इसकी पूरी जानकारी दी गयी है |

IDFC bank credit card

IDFC bank credit card अप्लाई करने के लिए क्या करना होगा?

IDFC bank का credit card अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए गए 3 simple steps को  follow कर के cashbacks, rewards और  discounts के जरिये पैसे कमा सकते हैं 

Step 1: अपने लिए Suitable Credit Card चुने

जब credit card  की बात आती है, तो IDFC फर्स्ट बैंक के द्वारा कई तरह के कार्ड issue किये जाते हैं । वे किसी व्यक्ति के आवश्यकताओ के हिसाब से design किये जाते हैं | उदहारण के तौर पर FIRST Select Credit Card | वे  retail, food  और हेल्थ related products पर छूट के साथ आपकी जीवनशैली को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यदि आप insurance  और medical coverage की तलाश में हैं तो आपको वो भी मिलता है ।

जो ज्यादा travel करते हैं उनके लिए  FIRST Wealth Credit Card है जिसको use करके कई तरह के travel privileges जैसे domestic and international airport lounge accessibility, spa visits, travel insurance coverage, air accident coverage और न जाने क्या क्या 

साथ ही साथ आप इस तरह के credit कार्ड्स भी use कर सकते जो आप की लाइफ स्टाइल को सूट करते हैं जैसे  lot of reward points, discounts, fuel surcharge waivers, low interest charges, and no over-limit fees.  

इसलिए पहले आप अपने लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं ये decide करे 

Step 2: क्रेडिट कार्ड लेने की पात्रता क्या है?

  • क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|
  • आपकी आय कम से कम 3 लाख रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए।
  • यदि आपकी क्रेडिट history अच्छी है यानि की आपका CIBIL स्कोर ७०० से अधिक है, तो आपको क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना अधिक है।
  • जब आपकी क्रेडिट कार्ड पात्रता का मूल्यांकन करने की बात आती है तो आपका employment status भी मायने रखता  है। कार्ड के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए वर्तमान नौकरी में कम से कम एक वर्ष तक रहना आवश्यक है

Step 3: Credit कार्ड apply करें 

अब जबकि आप ने अपने लिए सूटेबल क्रेडिट कार्ड चुन लिया और उस क्रेडिट कार्ड को लेने की शर्ते भी देख ली तब आप क्रेडिट कार्ड के लिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से एप्लीकेशन दे सकते हैं |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको IDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | या आप इस लिंक पर क्लिक कर के सीधे अप्लाई कर सकते हैं

https://www.idfcfirstbank.com/credit-card/ntb-diy/apply?utm_source=website&icid=cc_populartab_applynow%E2%80%8B

जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आप को इस तरह का पेज दिखाई देगा

यहाँ आपको अपना नाम (आधार कार्ड वाला ), जन्मतिथि, और मोबाइल नंबर डालना होगा | आपको उस नंबर पर OTP भेजा जायेगा | OTP वेरीफाई होने के बाद next पेज खुलेगा

यहाँ आपको अपना PAN कार्ड नंबर, address और gender सेलेक्ट करना होगा | और भी कुछ details जैसे occupation, net salary डालने के बाद आपको IDFC बैंक की आपके हिसाब से क्रेडिट कार्ड की list आ जाएगी जिनमे से आप अपनी सुविधा के हिसाब से कार्ड अप्लाई कर सकते हो |

बैंक की तरफ से आपको एक दो दिन में contact किया जायेगा और उनका representative आप से मिलकर सारी formalities पूरी कर लेगा और कुछ ही दिनों में IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड आपको आपके address पर by स्पीड पोस्ट deliver हो जायेगा |

अगर आप online apply नहीं करना चाहते तो आप IDFC बैंक की किसी नजदीकी शाखा में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं

अगर आप अपनी जरूरतों के अनुसार BEST IDFC FIRST BANK CREDIT CARD के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर जाकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

https://cardsathi.com/which-is-3-best-idfc-first-bank-credit-card/

How to track IDFC bank credit card status

एक बार जब आपने क्रेडिट कार्ड apply कर दिया तब आपको एक application no आपके registered no पर मिलेगा | उसी नंबर से आप अपने क्रेडिट कार्ड का status चेक कर सकते हैं | अपने IDFC bank credit card application status चेक करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा

https://www.idfcfirstbank.com/credit-card/track-my-application

लिंक पर क्लिक करने पर ऐसा पेज खुलेगा जिस पर अपना application no डालकर अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस track कर सकते हैं

IDFC bank credit card customer care number

आप IDFC फर्स्ट बैंक के कस्टमर केयर से बात करके भी अपने कार्ड का स्टेटस पता कर सकते हैं | IDFC bank क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 24/7 टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर 1800 10 888 है। ग्राहक निम्नलिखित तरीकों से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ग्राहक सेवा से भी संपर्क कर सकते हैं:

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9555555555 नंबर whatsapp करना होगा | वही पर आपको अपने IDFC bank credit card का स्टेटस पता चल जाएगा |

How to activate IDFC bank credit card

जब आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाये तब आपको उसको activate करना होगा | अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आएगा कि IDFC bank credit card कैसे activate करें ? यह 4 तरीको से कर सकते हैं |नीचे लिखे 4 विधियों में से किसी भी एक तरीके से आप अपना क्रेडिट कार्ड activate कर सकते हैं |

1. Activating via Mobile Banking App

  • Download the IDFC FIRST Bank App: Install it from the Google Play Store or Apple App Store.
  • Log in to Your Account: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करे |
  • Navigate to Credit Cards: “क्रेडिट कार्ड ” वाले section में जाए |
  • अब स्क्रीन पर दिए क्रेडिट कार्ड्स में से अपना क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करे |
  • दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार अपना 4 digit क्रेडिट कार्ड PIN बनाये
  • Activation Complete: Your card is now activated and ready for use.

2. Activating via Internet Banking

  • IDFC FIRST Bank की website पर जाए
  • |https://www.idfcfirstbank.com/personal-banking/ways-to-bank/internet-banking-services
  • अपना user id और password डालकर लॉगिन करें |
  • क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाए और अपना क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करे
  • अपना4 डिजिट PIN बनाये |
  • आपका क्रेडिट कार्ड activate हो चूका है |

3. Activating via ATM

  • अपने नजदीकी IDFC FIRST Bank के ATM में जाइये
  • अपना क्रेडिट कार्ड को एटीएम मशीन में लगाइये
  • आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
  • उस OTP को एटीएम मशीन में enter करिये
  • अब अपना 4 डिजिट PIN सेट करिये
  • आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिव हो चुका है |

4.Activating via Customer Care

  • 1800-10-888 (toll-free number) पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करिये |
  • अब कस्टमर केयर से अपनी identity वेरीफाई कराइये जैसे अपना DOB, मोबाइल नंबर या अपना कार्ड नंबर बताकर |
  • एक बार आपकी identity जब वेरीफाई हो जायेगी तब कस्टमर representative आपकी पूरी हेल्प करेंगे और आपका कार्ड activate कर देंगे |

Conclusion

IDFC Bank Credit Card के लिए apply करना बेहद आसान है चाहे आप ऑनलाइन apply करे या offline | IDFC First Bank एक अच्छा option है आपके first क्रेडिट कार्ड के लिए क्युकी इसके क्रेडिट कार्ड के लिए eligibility criteria बेहद ही सरल है और आसानी से आपको क्रेडिट कार्ड issue कर सकते हैं | एक बार क्रेडिट कार्ड लेकर आप अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं |

FAQs

1. IDFC Bank Credit Card ke liye kaise apply karein?

Aap IDFC Bank ki official website, mobile app ya nearest branch par jaake credit card ke liye apply kar sakte hain. Online process fast aur convenient hota hai.

2. IDFC Bank Credit Card ke liye kya eligibility hai?

Eligibility mein aapki age (minimum 21 saal), income proof aur CIBIL score (generally 700+ hona chahiye) dekha jata hai.

3. IDFC Bank Credit Card ke liye documents kaunse lagte hain?

Aapko PAN card, Aadhaar card, income proof (salary slip ya ITR) aur ek passport size photo submit karna hota hai.

4. IDFC Bank Credit Card activation kaise karein?

Aap mobile app, internet banking, ya customer care ke through apna credit card activate kar sakte hain. PIN set karna zaroori hota hai.

5. IDFC Bank Credit Card interest rate kitna hai?

IDFC Bank low interest rate offer karta hai jo ki 9% se 36% tak ho sakta hai, jo aapki credit profile par depend karta hai.

6. IDFC Bank Credit Card annual charges kya hain?

Zyada tar IDFC Bank ke credit cards lifetime free hain, yaani koi annual charges nahi hote.

7. IDFC Bank Credit Card ka CIBIL score par kya impact hota hai?

Aapka CIBIL score positively impact hota hai agar aap apne credit card ki payments time par karte hain aur credit utilization low rakhte hain.

8. IDFC Bank Credit Card ke benefits kya hain?

Aapko reward points, fuel surcharge waiver, low interest rates, aur EMI conversion jaise benefits milte hain.

9. IDFC Bank Credit Card ka limit kaise badhayein?

Aap apna income proof update karke aur timely payments karke limit badhane ke liye request kar sakte hain.

10. IDFC Bank Credit Card par late payment charges kya hote hain?

IDFC Bank generally low ya no late payment charges offer karta hai, par exact charges ke liye terms and conditions check karein.

2 thoughts on “IDFC bank credit card ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे जाने सिर्फ 2 मिनट में”

  1. Pingback: WHICH IS 3 BEST IDFC FIRST BANK CREDIT CARD - cardsathi

  2. Pingback: SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं: BEST WAY TO MAKE SBI CREDIT CARD PIN IN 2 MINUTES - cardsathi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top