cardsathi

SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकालें: 3 आसान तरीके और सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड करें

SBI द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कई सुविधाजनक क्रेडिट कार्ड्स जारी किये जाते हैं | इन कार्ड्स का उपयोग ग्राहक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं | महीने भर की गयी खरीदारी का हिसाब और लेन देन की रिपोर्ट हर कस्टमर को चाहिए होता है जिससे वो अपना हिसाब रख सके| SBI द्वारा हर क्रेडिट कार्ड का प्रत्येक महीने का स्टेटमंट कस्टमर को उपलब्ध कराया जाता है | अगर आप भी SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर हैं और आप भी यह जानना चाहते हैं की SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले ? तो आप सही पेज पर आये हैं | यहाँ आपको SBI credit card ka statement निकालने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बेहद आसान भाषा में दी गयी है |

Table of Contents

SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है?

SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपके पिछले महीने के दौरान किए गए सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है। यह स्टेटमेंट 1-2 पेज का होता है, जिसमें आपके द्वारा की गयी खरीदारी, पिछले महीने का भुगतान, बकाया राशि और रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक जैसी जानकारी दी जाती है। अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को समय-समय पर जरूर चेक करें, ताकि किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सके।

SBI बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में उपयोग किए जाने वाले शब्द

ये जानने से पहले कि SBI बैंक क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट कैसे निकाले हमें पहले यह जान लेना चाहिए की क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट में प्रयोग किये गए शब्दों का आखिर मतलब क्या होता है ?

क्रेडिट कार्ड में “Total Amount Due” क्या होता है ?

यह उस अमाउंट के बारे में बताता है जिसका पेमेंट कस्टमर द्वारा नहीं किया गया है | इसमें पिछले महीने का बकाया, इस महीने किये गए नए ट्रांजेक्शन और दूसरे फाइनेंस चार्ज़ेस शामिल होते हैं।

क्रेडिट कार्ड में “Minimum Amount Due” क्या होता है ?

आपके पास ये विकल्प होता है कि अगर आप किसी कारण अपने कुल मासिक क्रेडिट कार्ड बिल (Total Amount Due) का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो आप न्यूनतम देय राशि (Minimum Amount Due) का भुगतान कर सकते हैं| यह आमतौर पर कुल बिल की दो या तीन प्रतिशत होती है। इससे कम राशि का भुगतान करने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है

क्रेडिट कार्ड में “Statement Date” क्या होता है ?

स्टेटमेंट डेट वो डेट होती है जिस दिन आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट SBI द्वारा जेनरेट किया जाता है | यह हर महीने जेनरेट किया जाता है और इसमें पिछले 30 दिनों का व्यौरा होता है |

क्रेडिट कार्ड में “Payment Due Date ” क्या होता है ?

यह वो डेट होती है जिस दिन तक आपको पिछले महीने की बकाया राशि को जमा करना होता है | यह अक्सर स्टेटमेंट डेट के 15 से 20 दिन बाद की एक तारिख होती है जो आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दी गयी रहती है |

SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट आप तीन तरीको से प्राप्त कर सकते हैं |

  • अपनी रजिस्टर्ड ईमेल पर हर महीने स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
  • अपने रजिस्टर्ड पोस्ट एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के माधयम से
  • SBI कार्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना लॉगिन पासवर्ड डालकर
  • https://www.sbicard.com/creditcards/app/service/download-card-statement-page

SBI क्रेडिट कार्ड का ई-स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें

आप हर महीने अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ई-स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे स्टेटमेंट की तुलना में ई-स्टेटमेंट सबसे तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक होते हैं। मासिक ई-स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर करनी होगी। नीचे दिए गए तरीकों की मदद से आप ई-स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं:-

  • कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और अधिकारी को बताएं कि आप ई-स्टेटमेंट की सुविधा लेना चाहते हैं
  • ESR लिखकर 5676791 या ESTMT XXXX (क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंक) लिखकर 5676791 पर SMS भेजें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Ask ILA’ पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉग इन करें।
  • बैंक को यह बताते हुए एक ईमेल भेजें कि आप ई-स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं

नोट: यहां XXXX से मतलब आपके क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंक हैं। बैंक में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS करें।

आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को अपने SBI क्रेडिट कार्ड में लॉग-इन कर के प्राप्त कर सकते हैं| अपनी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को आज ही जानने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें

स्टेप 1 – SBI कार्ड की अधिकृत साईट पर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://www.sbicard.com/

स्टेप 2 – अपने SBI कार्ड अकाउंट पर लॉग-इन करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड लॉग-इन आईडी एवं पासवर्ड डालें.

स्टेप 3 – होम पेज की बाएं तरफ, आपको “My Account” का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें एवं उसके बाद “Card Statement” के विकल्प पर जाएं

स्टेप 4 – अब आप अपनी SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट देख सकते हैं। जहाँ पर आप बैंक को भुगतान करने वाली बकाया राशी एवं अंतिम तारीख से सम्बंधित और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

चैटबॉट ILA के ज़रिए SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे चेक करें

  • SBI कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्क्रीन के निचले दाएं हिससे पर मौजूद ‘Ask ILA’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने SBI कार्ड यूजर आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें।
  • दिए गए विकल्पों में से ‘Statement’ पर क्लिक करें। जिसके बाद आप लाइव असिस्टेंट की मदद से क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट देख सकेंगे।

मोबाइल ऐप के जरिए SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे चेक करें

  • SBI कार्ड ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड, टच आईडी या mPIN के ज़रिए लॉग इन करें।
  • अब ‘My Account’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Account Details’ पर क्लिक करें और फिर ‘Card Statement‘ को चुनें।
  • View Statement’ पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा समय अवधि चुनें।

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

आप ऑफलाइन भी अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। नीचे ऑफलाइन माध्यमों के बारे में बताया जा रहा है जिसके ज़रिए आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं:-

  • SMS के ज़रिए: आप SMS भेजकर अपना डुप्लिकेट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए DSTMT XXXX  MM लिखकर 5676791 पर SMS भेजें।

नोट: यहां XXXX से मतलब आपके क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंक हैं और MM में आपको वह महीना दर्ज करना है जिसका स्टेटमेंट आप प्राप्त करना चाहते हैं। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजनी होगी।

  • कस्टमर केयर के ज़रिए: आप SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर को कॉल कर अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की मांग करें। अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए आपसे कुछ जानकारियां मांगेगा। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट प्राप्त होगा।
  • डाक के ज़रिए: आप डाक के ज़रिए भी अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। बैंक में रजिस्टर्ड आपके पते पर हार्ड कॉपी भेजी जाएगी।

ब्रांच में जाकर: आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की निकटतम शाखा में जाकर भी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

Conclusion

SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को हर महीने चेक करना और उसका विश्लेषण करना बहुत जरूरी है | इससे आपको अपने क्रेडिट स्कोर को बनाये रखने में मदद मिलगी | SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को प्राप्त करने के जो तीन तरीके ऊपर बताये गए हैं उनमे अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ई-स्टेटमेंट प्राप्त करना सबसे आसान और सुविधाजनक है | यह मेल आपको हर महीने अपने आप आपकी मेल आईडी पर मिल जाएगी और आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |

आपको कौन सा तरीका अच्छा लगा और क्यों ? कमेंट करके जरूर बताये |

संबंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न. मेरे पास SBI अकाउंट नहीं है। क्या मैं SBI क्रेडिट कार्ड ई-स्टेटमेंट की सुविधा ले सकता हूं?

उत्तर: हां, बैंक अकाउंट न होने पर भी आप ई-स्टेटमेंट की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन ई-स्टेटमेंट की सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको बैंक को इसके लिए रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

प्रश्न. क्या SBI क्रेडिट कार्ड ई-स्टेटमेंट की सुविधा लेने पर कोई शुल्क लगता है?


उत्तर. नहीं, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करने पर कोई शुल्क नहीं लगता। हालाँकि, स्टेटमेंट की असल कॉपी लेने पर बैंक मामूली शुल्क ले सकता है।

प्रश्न. क्या SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्राप्त करने की सुविधा लेने पर कोई शुल्क लगता है?

उत्तर: नहीं, कोई शुल्क नहीं लगता है |

प्रश्न. SBI क्रेडिट कार्ड में कितना पैसा है कैसे पता करें?

उत्तर:आपके SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में एक सेक्शन होता है “Available Credit Card Limit “. इसमें जो अमाउंट होता है वो यह बताता है की आपके क्रेडिट कार्ड में कितना पैसा है |

Read More on this Blog

https://cardsathi.com/is-cred-app-safe/

https://cardsathi.com/what-is-cred-cash/

https://cardsathi.com/which-is-3-best-idfc-first-bank-credit-card/

5 thoughts on “SBI क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकालें: 3 आसान तरीके और सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड करें”

  1. Pingback: SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं: BEST WAY TO MAKE SBI CREDIT CARD PIN IN 2 MINUTES - cardsathi

  2. Pingback: SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं | BEST WAY TO INCREASE SBI CREDIT CARD LIMIT IN 5 MINUTES - cardsathi

  3. Pingback: SBI Cashback Credit Card: अप्लाई करे और कमाए 60000 रुपये हर साल : BEST CASHBACK CREDIT CARD INDIA - cardsathi

  4. Pingback: Best SBI Credit Card for Fuel: अपने पेट्रोल और डीजल के खर्चों पर पाए 7.5 % तक का कैशबैक - cardsathi

  5. Pingback: बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनाएं:Bajaj Finance card apply in 2025: Best NO Cost EMI card - cardsathi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top